Site icon KhushKhabari

आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर क्या है – Ayurvedic Protein Powder in Hindi

ayurvedic-protein-powder

ayurvedic-protein-powder

आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर एक प्रकार का प्रोटीन सप्लीमेंट होता है। यह प्रोटीन से भरपूर सोया, मटर व मट्ठे से बनाया जाता है। हालांकि मांस और सीफूड को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। लेकिन बहुत से लोग मांस-मछली का सेवन करना पसंद नहीं करते। इसलिये उनके लिये प्रोटीन पाउडर का उपयोग करना उचित होता है।

प्रोटीन पाउडर ज्यादातर दूध (Dairy Product), व्हे (Whey), कैसिइन या सोया, मटर से बनाया जाता है। इसे एक अच्छे न्यूट्रिशन के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता है। प्रोटीन पाउडर के फायदे और नुकसान की बात करें तो इसके अनेकों फायदे हैं लेकिन अगर वहीं इसको गलत तरीके या गलत डोज का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर पर इसका प्रभाव गलत पड़ सकता है। वहीं इसका प्रयोग वजन बढ़ाने या मोटा होने के लिये आयुर्वेदिक पाउडर के रुप में भी इस्तेमाल करते हैं। लेख में आगे पढ़िये प्रोटीन पाउडर के फायदे..

आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर के फायदे (Benefits of Protein Powder)

प्रोटीन पाउडर को मुख्य तौर पर अच्छी मांस-पेशियों, वजन बढ़ाने या नियंत्रित करता है। साथ ही Gym के बाद muscle recovery के लिये किया जाता है।

यह भी पढ़ें – शाकाहारियों के लिये प्रोटीन सोर्स क्या हैं, जानें

घर पर कैसे बनाएं आयुर्वेदिक प्रोटान पाउडर – How to make Ayurvedic Protein Powder at home

homemade ayurvedic protein powder बनाना बहुत ही आसान है। घर में बनाने से इसमें कोई मिलावट नहीं रहेगी जिससे इसका असर शरीर पर बहुत तेजी से पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – जिम गए बिना फिट कैसे रहें

आयुर्वेदिक प्रोटान पाउडर बनाने के लिये आवश्यक सामाग्री

विधि

इसके अलावा व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

प्रोटीन पाउडर के नुकसान – Side Effects Of Protein Powder

किसी भी चीज का सही इस्तेमाल या खुराक न ली जाए तो इसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। इसी तरह से अगर प्रोटीन पाउडर को समयानुसार सही डोस में नहीं लिया गया तो इसका गलत प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। जैसे

यह भी पढ़ें – वजन बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर खाएं ये 10 चीजें

आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर यहाँ देखें

यहां कुछ आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर के बारे में बताया गया है जिसे आप मार्केट या किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग सेंटर से खरीद सकते हैं।

OZiva Protein & Herbs, Women

OZiva Protein & Herbs, Men

OZiva Organic Plant Protein

प्रोटीन पाउडर के फायदे जानने के लिये देखे वीडियो –

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

कौन सा प्रोटीन लेना चाहिए?

Whey, Rice, Pea Protein का उपयोग कर सकते हैं। वेट लॉस के लिए प्रोटीन शेक को खाने के साथ बदल सकते हैं। इसका इस्तेमाल वजन बढ़ाने में भी किया जाता है।

प्रोटीन पाउडर खाने से क्या होता है?

– प्रोटीन पाउडर के सेवन से मेटाबॉलिज्म, मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।
– यह वजन को नियंत्रित करता है।
– व्हे प्रोटीन वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा है।
– ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

कौन सी दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है?

मूंग दाल में प्रोटीन की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है।

प्रोटीन कैसे खाना चाहिए?

व्यायाम के बाद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और तरल पदार्थ युक्त भोजन या snack खाएं। 

प्रोटीन की कमी से कौन कौन से रोग होते हैं?

बच्चों के शरीर में जब प्रोटीन और कैलोरी की कमी होती है, तो उनमें मेरास्मास और क्वाशियॉरकर जैसी बीमारियां होती हैं।

Disclaimer : इस लेख (article) में बताये गए तरीके केवल जानकारी बढ़ाने अथवा ज्ञान में लाने के लिए है . यह मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है . इसलिए कोई भी टिप्स आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें .

Exit mobile version