Site icon KhushKhabari

कर्नापीड़ासन के 5 फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन के फायदे

कर्नापीड़ासन के फायदे

कर्नापीड़ासन के फायदे – यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि योगा हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने का सबसे आसान मूल मंत्र है। अगर आप नियमित रूप से रोजाना थोड़ा सा समय निकाल कर योग कर रहे हैं तो आपका लम्बे समय तक जवां और स्वस्थ रहेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसे ही एक योगासन के बारे में जानने को मिलेगा जिसका नाम है कर्नापीड़ासन – यह शरीर के विभिन्न रोगों से निजात दिलाने में मदद करता है। आगे पढ़ें कर्नापीड़ासन के बारे में सबकुछ…

कर्नापीड़ासन क्या है – What Is Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह कान से संबंधित कोई आसन है। यह तीन शब्दों से मिलकर बना है – ‘कर्ण’ जिसका मतलब है कान, ‘पीड़ा’ जिसका मतलब है दबाव और ‘आसन’ जिसका मतलब है मुद्रा। कर्णापीड़ासन को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे राजा हलासन, Knee to Ear Pose और Ear Pressure Pose इत्यादि…आर्टिकल में आगे पढ़ें कर्नापीड़ासन कैसे करते हैं।

कर्नापीड़ासन करने का तरीका – How to do Karnapidasana in Hindi

वैसे तो कोई भी आसान, योग या Exercise हमेशा किसी न किसी Expert की देखरेख में ही करना चाहिये लेकिन अगर आप निरंतर रूप से योग करते हैं तो इस कर्नापीड़ासन को थोड़ा प्रयास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं। आगे पढ़िये कर्नापीड़ासन कैसे करते हैं…

यह भी पढ़ें – कपालभाति करने के फायदे व नुकसान

कर्नापीड़ासन करने के टिप्स – Tips for Karnapidasana in Hindi

अगर आप पहली बार यह आसन कर रहे हैं तो आप ये निम्न उपाय कर सकते हैं जिससे आसन करने में आसानी हो जाएगी…

कर्नापीड़ासन करने के फायदे हैं लेकिन इसे बिना किसी प्रैक्टिस, Warmup के बिना नहीं करते हैं तो शरीर में परेशानी हो सकती है। इसलिये कर्नापीड़ासन करने से पहले निम्न आसान कर लेने से आसानी हो जाती है। इससे आपकी हॅम्स्ट्रिंग, कूल्हे, और जांघे पर्याप्त मात्रा में खुल जाएँगे।

यह भी पढ़ें – अनुलोम विलोम करने के फायदे

आगे पढ़िये कर्नापीड़ासन के फायदे…

कर्नापीड़ासन के फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi

यह योगासन कुछ हद तक हलासन के समान होता है। कर्नापीड़ासन योग करने से शरीर को लचीला होता है, शारीरिक संतुलन बढ़ता है। आगे पढ़िये कर्नापीड़ासन के फायदे (Karnapidasana Benefits in Hindi) विस्तार से…

1. रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने में कर्नापीड़ासन के फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi for Backbone

कर्नापीड़ासन करने से कंधे और रीढ़ की हड्डी में खिंचाव पैदा होता है जिससे यह लचीली, मजबूत व स्वस्थ रहती है। इसके अलावा पीठ व इसके आसपास के हिस्सों में दर्द व अकड़न में कर्नापीड़ासन करने के फायदे मिलते हैं।

2. पाचन संबंधी समस्याओं में कर्नापीड़ासन करने के फायदे – Benefits of Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन करने से पेट की विभिन्न समस्याओं से आराम मिलता है। यह पाचन तंत्र में सुधार करके कब्ज व पेट की अन्य कई बीमारियों से निजात दिल सकता है(1)। इसके अलावा यह पेट के अंगों और थायराइड ग्रंथि को उत्तेजित करता है।

3. कर्नापीड़ासन के फायदे शरीर को मजबूत बनाने में – Karnapidasana Benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन करने से शरीर को मजबूती व लचीलापव मिल सकता है। शरीर को मजबूती का तात्पर्य शरीर के स्वास्थ्य से भी है इसलिये बता दें कि कर्नापीड़ासन करने से पेट दर्द, मधुमेह, पीठ में दर्द, सिर दर्द, बांझपन, अनिद्रा, साइनसाइटिस और रेनल डिसऑर्डर जैसी समस्या को भी दूर रखा जा सकता है(2)

4. मानसिक समस्याओं में कर्नापीड़ासन करने के फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन करने के दौरान होने वाली श्वसन क्रिया से मन शांत होता है, जिससे तनाव से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा इससे थकान, चिंता, डिप्रेशन भी दूर होता है।

5. इन समस्याओं में भी कर्नापीड़ासन के फायदे

कर्नापीड़ासन करने से शरीर में रक्त का संचार बढ़ जाता है व शरीर में खिंचावट होती है जिससे बालों का झड़ना बंद, बाल काले होते हैं, चेहरे पर चमक आती है,आंखों की रोशनी बढ़ती है व नाक, कान की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

किन लोगों को कर्नापीड़ासन नहीं करना चाहिये

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

कर्नापीड़ासन से कौन सा रोग दूर होता है?

इससे तनाव, चिंता, रीढ़ की हड्डी की समस्या दूर होती है।

संदर्भ

1. Yoga Practical Notes-II – https://www.researchgate.net/publication/237082865_Yoga_Practical_Notes-II
2. Yoga for Children – https://www.academia.edu/34347009/Yoga_for_Children

Exit mobile version