Site icon KhushKhabari

व्रत में क्या खाएं क्या नहीं – Fasting Diet plan in Hindi

navratri food

navratri food

हिंदू धर्म में कई ऐसे त्योहार हैं जिनमें व्रत (fasting) रखा जाता है। जैसे नवरात्रि (Navrarti), कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtmi), शिवरात्रि (Shivratri), सावन का सोमवार (Sawan Ka Somwar) इत्यादि में पूरे मन से लोग व्रत रखते हैं। ये त्योहार आते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है। नवरात्रि (Navratri) में भक्त नौ दिन तक व्रत रह कर मां दुर्गा की पूजा-आराधना करते हैं। नवरात्रि में दुर्गा जी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। व्रत चाहे जो भी हो, मन में यह सवाल जरूर उठता है कि व्रत में क्या खाएं क्या नहीं। 

व्रत में सबसे ज्यादा फलों का इस्तेमाल करना चाहिये। इसके अलावा व्रत में कुछ लोग नमक (White Salt) नहीं खाते हैं जबकि कुछ लोग सेंधा नमक (Rock Salt) का प्रयोग करते हैं। वहीं कुछ लोग फलाहार व्रत करते हैं तो कुछ लोग एक वक्‍त खाते हैं। आर्टिकल में आगे आपको ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में जानने को मिलेगा जिसका सेवन व्रत में किया जा सकता है जिससे पाचन भी ठीक रहेगा और पेट भी भरा रहेगा। इसलिये आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

व्रत में क्या खाना चाहिये – Fasting Food List in Hindi

नवरात्रि व्रत में क्या नहीं खाना चाहिये ( Food to Avoid in Fasting)

अभी तक आपने जाना कि व्रत में क्या खा सकते हैं या क्या नहीं। कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि व्रत रखने के बाद उनकी तबियत खराब हो जाती है या कमजोरी हो जाती है। इसके अलावा अन्य कई समस्याएं जैसे चक्कर आना, ब्लड प्रेशर लो होना, डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। इन व्रतों के अलावा कई ऐसे व्रत भी होते हैं जिनमें भोजन के अलावा पानी भी नहीं पिया जाता है, जिसे निर्जला व्रत कहते हैं। जैसे करवा चौथ, हरतालिका तीज इत्यादि। इसलिये इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि व्रत रखने के पहले और बाद में क्या खाना चाहिये व क्या करना चाहिये। इसलिये आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

व्रत रखने से पहले क्या खाएं

व्रत रखने के बाद क्या खाएं

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसी व्रत रेसिपी जानने को मिलेगी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। आर्टिकल को आगे पढ़िये…

व्रत वाला पुलाव

सामग्री

व्रत वाला पुलाव बनाने की विधि

फलों का रायता – Fruit Raita for Fast

आवश्यक सामग्री

इलायची, केला, सेब, अंगूर, खरबूजा, अनार। इसके अलावा जो भी फल आप पसंद करते हैं उसे रायते में डाल सकते हैं।

फलों का रायता बनाने की विधि

कूटू के आटे की सब्जी

आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

सिंघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी

आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

खीरा, आलू और मूंगफली का सलाद

आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

नवरात्रि पर पूछे गये सवाल औऱ जवाब – Navratri Vrat FAQ

क्या नवरात्रि व्रत में हल्दी (Turmeric) खा सकते हैं?

यह सात्विक भोजन है, लेकिन यह खाने में थोड़ा सा कड़वा होता है इसलिए इसे नवरात्र के दिनों में नहीं खाया जाता। हालांकि उपवास के दिनों में हल्दी खाने या न खाने को लेकर लोगों के अपने विचार हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जो नवरात्र के उपवास में हल्दी खाते हैं। सात्विक फूड ही व्रत के दिनों में खाया जाता है।

क्या नवरात्रि व्रत में सौंफ खा सकते हैं?

व्रत में नियमित रूप से सौंफ का शर्बत पी सकते हैं। व्रत में तो ये आपकी उर्जा बनाये रखने में विशेष रूप से सहायक होता है। इससे आपको देर तक भूख भी नहीं लगेगी और कमजोरी और डिहाइड्रेशन भी नहीं होगा। गर्मियों में थकावट को दूर करने और ताजगी के लिये आप सौंफ की शर्बत पी सकते हैं।

क्या नवरात्रि व्रत में टमाटर खा सकते हैं?

उपवास के इन दिनों में टमाटर खाया जा सकता है क्योंकि इसे फल की कैटिगरी में ही शामिल किया जाता है।

क्या नवरात्रि व्रत में दही खा सकते हैं?

दही वाले खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है। व्रत के दौरान इन्हें बनाते वक्त इसमें सेंधा नमक डाला जाता है और कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है।

क्या नवरात्रि व्रत में पनीर खा सकते हैं?

हां, आप व्रत में पनीर की बनी हुई रेसिपी दही पनीर का लुफ्त उठा सकते हैं। इसे खाने से आपको पोषक तत्व भी मिलेगें।

नवरात्रि व्रत में कौन सा तेल खाएं?

व्रत में मूंगफली का तेल या देसी घी का इस्तेमाल करें। देसी घी के इस्तेमाल की सलाह फलाहार बनाने में करने के लिए इसलिए दी जाती है क्योंकि घी को शुद्ध माना जाता है।

क्या व्रत में मूली खा सकते हैं?

सलाद के रूप में खीरा, गाजर, मूली, गोभी, नींबू और सरसों के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या व्रत में अजवाइन खा सकते हैं?

हां, व्रत में आप जीरा, जीरा पाउडर, काली मिर्च, काली मिर्च पाउडर, छोटी इलायची, लौंग, दालचीनी, अजवाइन, जायफल और सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

माँ दुर्गा के 9 रूप

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों केवल सुझाव के रूप में हैं। इस तरह के किसी भी उपचार/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version