KhushKhabari

Onion Oil Benefits in Hindi – प्याज के तेल के फायदे

onion oil benefits in hindi

Onion Oil Benefits in Hindi – प्याज के तेल के फायदे हमारे बालों के साथ साथ शरीर की अन्य समस्याओं में कारगर साबित हो सकता है। इसका कारण है प्याज में पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीब्राउनिंग, एंटीओबेसिटी, हाइपोलिपिडेमिक गुण हैं जो कई तरह की बिमारियों से बचने में सहायता करता है।

प्याज के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व

onion oil में मुख्य रूप से Vitamin A, Vitamin C, Vitamin E, Vitamin B Complex, Iron, Calcium, Magnesium, Copper, Manganese, Phosphorous, Zinc आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

प्‍याज का तेल कैसे बनता है – Pyaj ka Tel Banane Ki Vidhi

प्याज का तेल मार्केट में भी उपलब्ध हैं जिसे आपर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिये प्याज के रस का उपयोग किया जा सकता है।

अभी तक आपने जाना onion oil kaise banaye और बालों में कैसे लगाया जाता है। लेकिन बालों के अलावा अन्य onion oil ke fayde के बारे में जानते हैं। तो आइये आगे Article में हम Onion Oil Benefits in Hindi के बारे में जानते हैं…

Onion Oil Benefits in Hindi (प्याज के तेल के फायदे)

प्याज का तेल शरीर की विभिन्न समस्याओं जैसे पाचन, diabetes, skin treatment, onion oil for hair आदि में फायदेमंद होता हैं। यह कैसे प्रभाव डालता हैं, इसके बारे में हम नीचे detail में पढ़ेंगे…

1. पाचन तंत्र में फायदेमंद Onion Oil के फायदे – Onion Oil Benefits in Hindi

Onion Oil में antimicrobial properties होती हैं जो पेट के हानिकारण bacteria को नष्ट करते हैं। जिससे पाचन तंत्र में सुधार होता है और पाचन क्रिया सुचारु रुप से चलती है।

2. मधुमेह में प्याज के तेल के फायदे – Onion Oil benefits for diabetes in Hindi

प्याज का तेल मधुमेह को ठीक करने में सहायक है, इस बात की पुष्टि चूहों पर किए गए एक शोध से हुई है। शोध के अनुसार प्याज के तेल में antioxidant properties मौजूद होते हैं जो बढ़े हुए sugar और lipids को नियंत्रित करता है। इसके अलावा liver और kidney की कार्यक्षमता मे भी सुधार लाता है(1)

(पढ़िये डायबिटीज के लक्षण)

3. Onion Oil के फायदे हृदय स्वास्थ्य में

एक शोध के अनुसार प्याज का अर्क हृदय से संबंधित जोखिम कारक जैसे बढ़ा हुआ लिपिड, बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर और बढ़े हुए शुगर को कम करने में सहायक होता है। जिससे यह हृदय से संबंधित रोगों से आराम दिलाता है(2)

4. कान, दांत, Eye Infection में Onion Oil Benefits

5. बुखार में प्याज के तेल का लाभ (Onion Oil Benefits in Fever in Hindi)

प्याज को लेकर किये गये एक शोध के अनुसार Onion Oil में अधिक मात्रा में सल्फर यौगिक पाए जाते हैं। जो मलेरिया जैसे घातक बुखार को ठीक करने में सहायक साबित हो सकता है।

6. सर्दी जुकाम में फायदेमंद प्याज का तेल

अगर आपको मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम-बुखार होता है तो आप रात में प्याज के तेल से सीने पर मालिश करके सो सकते हैं। इसका इस्तेमाल हाथ पैर में दर्द होने पर भी कर सकते हैं।

7. हड्डियों के लिये प्याज के तेल के फायदे (Onion Oil benefits for strong bones in Hindi)

NCBI (National Center for Biotechnology Information) व दो अन्य शोध में माना गया है कि प्याज के अर्क में क्वेरसेटिन (quercetin) नामक तत्व पाया जाता है(4)। यह हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता और उन्हें मजबूत करता है। इस कारण यह osteoporosis (हड्डियों का कमजोर होना) की समस्या को ठीक करता है(5)

8. त्वचा के लिये प्याज के तेल के फायदे (onion oil benefits for skin in hindi)

यह भी पढ़ें – क्या आप भी अपने चेहरे की परेशानियां से तंग आ गये हैं, तो इस तरह लगाएं मुल्तानी मिट्टी

त्वचा पर प्याज के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?

प्याज का तेल की दो-तीन बूंद को दो चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर हल्के हाथों से त्वचा पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक रुई के टुकड़े से त्वचा को पोंछ लें।

यह भी पढ़ें – चमकदार स्किन के लिये इस तरह लगाएं विटामिन ई सिरम

9. प्याज के तेल बालों के लिये – Onion oil benefits for hair in hindi

hair growth tips में सबसे पहला नाम प्याज के तेल का आता है। इसके प्रयोग से बाल मजबूत, काले व घने होते हैं।

यह भी पढ़ें – क्या आपके बाल भी टूटते हैं…कहीं आपके अंदर भी तो नहीं है यह कमी

प्याज का तेल बालों में कैसे लगाएं – how to use onion oil for hair

pyaj ke tel ka upyog kaise kare
pyaj ke tel ka upyog

जैसा कि इस Article की शुरुआत में ही Onion Oil बनाने की प्रक्रिया के बारे में बता दिया गया है। आपको उसी तरह तेल बनाना हैं। इसके बाद इसे अपने बालों की जड़ों में लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें। अगर आप तुरंत Shampoo करना चाहते हैं तो 20-25 मिनट बाद धो लें। नहीं तो Onion Oil को एक दिन पहले लगाएं और अगले दिन धुलें। प्याज के तेल को आप रम, बियर, नींबू, शहद, अंडे की सफेदी के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Side Effects of Onion Oil on Hair

अगर आपको scalp संबंधी कोई बिमारी औऱ एलर्जी है, या प्याज से किसी प्रकार की एलर्जी है तो onion oil के प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें – बारिश हो या कोई भी मौसम, इस एक चमत्कारी उपाय से बचाएं बालों का गिरना

प्याज का तेल बालों के लिये कैसे फायदेमंद है

विशेषज्ञों की मानें तो प्याज का तेल बालों को तीन तरीकों से लाभ पहुंचा सकता है।

आर्टिकल में आगे पढ़िये प्याज का तेल बालों को कैसे फायदा पहुंचाता है…

प्याज का तेल बालों का झड़ना रोकता है

प्याज का चिकित्सकीय रूप से इस्तेमाल गंजेपन और फीमेल पैटर्न हेयर लॉस में किया जाता है। इन दोनों ही परिस्थितियों में डॉक्टर से जांच और परामर्श की जरूरत होती है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार प्याज के तेल का इस्‍तेमाल बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है।

बालों को पोषण देता है प्याज का तेल

प्याज में एक निश्चित यौगिक होता है जो स्‍कैल्‍प में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है, जो बालों को पोषण देता है। इससे उगने वाले नए बाल स्‍वस्‍थ होते हैं।

प्याज का तेल बालों को डैमेज होने से बचाता है

प्याज, एंटीऑक्सिडेंट से समृद्ध हैं जिसके कारण मुक्त कणों से होने वाले हेयर डैमेज से सुरक्षा मिलती है। इसलिए, यह धूप और उम्र बढ़ने से होने वाले बालों के नुकसान से भी बचाता है।

प्याज के तेल का उपयोग कैसे करें – How to use Onion Oil

अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्याज के तेल का उपयोग करना चाहिये। प्याज के तेल का सेवन कैसे करें – इसके लिये एक गिलास गुनगने पानी में एक चौथाई चम्मच प्याज का तेल मिलाकर पीने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से फायदा मिलता है। इसके अलावा सलाद की ड्रेसिंग के लिए भी तेल का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे प्याज के तेल का सेवन सही मात्रा में करें। इससे पहले आप डाइटिशियन या डॉक्टर से तेल के सेवन की सलाह अवश्य लें।

प्याज के तेल के नुकसान – Side Effects of Onion Oil in Hindi

प्याज के तेल के फायदे जानने के लिये देखें वीडियो –

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

अनियन ऑयल क्या काम आता है?

onion oil का उपयोग hair problems, skin treatment, diabetes problem इत्यादि में कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये इस article को पूरा पढ़ें।

प्याज का तेल कितने में आता है?

प्याज के तेल आप घर पर भी बना सकते हैं। अगर onion oil price की बात करें तो इसकी कीमत अलग अलग ब्रांड में अलग अलग है। इसे आप अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं।

बालों में कौन सा प्याज लगाना चाहिए?

बालों के लिये लाल वाला प्याज ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है।

सरसों के तेल में क्या मिलाए जिससे बाल लंबे हो?

सरसों के तेल में प्याज के रस के साथ नींबू का रस और मेथी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्याज का रस बालों में हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?

प्याज का रस बालों में हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

संदर्भ

  1. https://www.researchgate.net/publication/49593689_Antioxidative_Effects_of_Allium_Cepa_Essential_Oil_in_Streptozotocin_Induced_Diabetic_Rats
  2. https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/0091743587900508
  3. http://saspublisher.com/wp-content/uploads/2013/06/SJAMS13147-151.pdf
  4. https://www.researchgate.net/publication/230742880_Effectiveness_of_Onion_Extract_Gel_on_Surgical_Scars_in_Asians
  5. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3572690/
  6. https://www.sciencedirect.com/topics/pharmacology-toxicology-and-pharmaceutical-science/onion
  7. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7254783/
  8. https://www.researchgate.net/publication/49593689_Antioxidative_Effects_of_Allium_Cepa_Essential_Oil_in_Streptozotocin_Induced_Diabetic_Rats
  9. https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/0091743587900508

Disclaimer: इस आर्टिकल का मकसद लोगों तक जानकारी पहुंचाना है। अगर आप किसी गंभीर बीमारी, एलर्जी या अन्य किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो लेख में दिए गए उपचार को करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Exit mobile version