Site icon KhushKhabari

कष्टों से मुक्ति चाहिये तो ऐसे करें sawan shivratri पूजा, जानिये तिथि व मुहुर्त

sawan shivratri date muhurt

sawan shivratri date muhurt

भगवान भोलेनाथ का पसंदीदा महिना sawan में sawan shivratri बहुत – महत्वपूर्ण होता है। साल भर में वैसे तो कुल 12 से 13 शिवरात्री पड़ती है लेकिन सावन की शिवरात्री का महत्व अलग होता है। कहा जाता है कि भगवान शंकर इस दिन अपने भक्तों की मनोकानमा जरूर पूरी करते हैं। सावन लगते ही त्योहरों की शुरुआत हो जाती है। इनमें सावन सोमवार, हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन आदि। इनमें से कुछ पर्व व्रत वाले भी होते हैं इसलिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि व्रत में क्या खाएं क्या नहीं

सावन कब से शुरु है (sawan 2020 start date)

पहला सावन सोमवार – 26 जुलाई 2021

दूसरा सावन सोमवार – 02 अगस्त 2021

तीसरा सावन सोमवार – 09 अगस्त 2021

चौथा सावन सोमवार – 16 अगस्त 2021

आइय़े अब जानते हैं सावन शिवरात्रि कब है…

सावन शिवरात्रि 2021 Date (Sawan Shivratri 2021 Date)

2021 में सावन सोमवार 6 अगस्त दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। यह बड़ुत ही शुभ मुहुर्त है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ से कुछ भी मांगों वह जरुर पूरी होती है। शिव जी को ऐसे करें खुश, पढ़े यह सावन सोमवार व्रत कथा..वैसे तो हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि भी आती है लेकिन सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि को फाल्गुन महीने में आने वाली महाशिवरात्रि के समान ही फलदायी माना जाता है।

2021 में सावन शिवरात्रि तिथि व मुहूर्त (Sawan Shivratri Tithi Muhurt)

चतुर्दशी तिथि आरंभ – 18:25 (6 अगस्त दिन शुक्रवार)

चतुर्दशी तिथि समाप्त -19:10 (7 अगस्त दिन शनिवार) तक

यह भी पढ़ें – नाग को बिल्कुल न पिलाएं दूध, हो जाती है उनकी मौत

सावन शिवरात्रि का महत्व (Sawan Shivratri Mahatva)

भगवान भोलनाथ का सबसे पसंदीदा महीनी सावन है तो इसकी शिवरात्रि की भी बहुत अधिक महत्व है। सावन महीने की शिवरात्रि का महत्व फाल्गुन महीने की शिवरात्रि के बराबर ही है। इस महिने में कांवड़िये कांवड़ लेकर भगवान के दर्शन के लिये भी जाते हैं। वे शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक के लिये हरिद्वार, गौमुख से कांवड़ भी लेकर आते हैं। मान्यता है कि श्रावण महीने की शिवरात्रि के दिन जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं उनके कष्टों का निवारण होता है और मुरादें पूरी हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें – नवरात्रि कलश स्थापना की 20 जरूरी बातें, कैसे हुई Navratri की शुरुआत

कालसर्प दोष सहित अन्य क्लेशों से मिलती है मुक्ति (Sawan Shivratri Kalsarp Mukti)

सावन शिवरात्रि की पूजन विधि (Sawan Shivratri Pujan Vidhi)

Exit mobile version