sawan somvar puja vidhi के बारे में जानने के पहले आईय़े जानते हैं सावन के बारे में… सावन (Sawan 2021) महीना भगवान शिव का सबसे पसंदीदा महीना होता है। इस महीने मे जितने भी Sawan Somwar पड़ते हैं उस पर विवाहित महिलाएं एवं अविवाहित बालिकाएं व्रत रखती हैं जिससे महादेव खुश होकर मनचाहा वर देते हैं। सावन के महीने में शिवभक्त कांवड़ यात्रा भी निकालते हैं। भारत में विभिन्न स्थानों पर सावन सोमवार व्रत अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है। कई लोग इस व्रत में रात को भोजन ग्रहण करते हैं वहीं कुछ लोग अगले दिन। हालांकि दोनों ही विधि अपनी अपनी जगह ठीक है। जो लोग पहली बार व्रत रखने जा रहें हैं उनके लिये आज हम लेख में इस लेख में सावन का सोमवार व्रत कैसे करते हैं बताएंगे। तो आइये जानते हैं सावन के सोमवार की पूजा विधि…
सावन के सोमवार की पूजा विधि (sawan somvar puja vidhi)
ऐसा माना जाता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से अविवाहित बालिकाओं को मनचाहा वर मिलता है।
- सोमवार के व्रत (sawan ke somvar ka vrat) रखने के लिये भक्त को सबसे पहले सुबह ब्रह्म मुहुर्त में उठ कर नहा धो कर साफ सुथरे कपड़े पहनने चाहिए।
- पूजा के स्थान को भी साफ-सुथरा कर लेना चाहिए और हर जगह गंगा जल से शुद्धिकरण कर लेना चाहिए।
- पूजा के समय शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक करें व चंदन का तिलक लगाएं।
- भगवान शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें।
- अब दीपक जलाकर शिव कथा व शिव चालीसा का पाठ करें व इसके बाद शिव आरती करें।
सावन के सोमवार 2021 (sawan somvar 2021 date)
सावन सोमवार व्रत की दिनांक राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं बिहार के लिए
रविवार – 25 जुलाई श्रावण मास का पहला दिन
पहला सोमवार – 26 जुलाई
दूसरा सोमवार – 02 अगस्त
तीसरा सोमवार – 09 अगस्त
चौथा सोमवार – 16 अगस्त
रविवार – 22 अगस्त श्रावण मास का अंतिम दिन
सावन सोमवार की दिनांक पश्चिम एवं दक्षिण भारत के लिए
सोमवार, 09 अगस्त श्रावण मास का पहला दिन
पहला सोमवार, 09 अगस्त
दूसरा सोमवार, 16 अगस्त
तीसरा सोमवार, 23 अगस्त
चौथा सोमवार, 30 अगस्त
पांचवा सोमवार, 06 सितंबर
मंगलवार, 07 सितंबर श्रावण मास का अंतिम दिन
यह भी पढ़ें – क्यों मनाया जाता है हरियाली तीज, जानिये शुभ मुहुर्त, पूजा विधि, कथा