गर्मियों में तेज धूप व सर्दियों में डेड सेल्स बढ़ने से हमारी त्वचा की रंगत खराब होने लगती है। आइये जानते हैं कैसे हम हर मौसम स्किन को खिली जवां बनाये रख सकते हैं।
हमारी स्किन के लिये एलोवेरा के फायदे बहुत हैं। त्वचा पर लगाने के लिये एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिलाएं और हाथों और पैरों पर लगाएं।
कच्चे आलू का रस टैनिंग में फायदेमंद
कच्चा आलू का रस लगाने के लिये आलू को कद्दूकस में कस लें फिर इसमें दही मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धोकर कोई क्रीम लगाएं।