KhushKhabari

वजन बढ़ाने के लिये ये 10 योगासन जरूर करें – 10 Yoga for Weight Gain in Hindi

yoga for weight gain in hindi

Yoga for Weight Gain in Hindi – व्यायाम, प्राणायाम व योगा का हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। योगा एक ऐसी साधन है जिसके माध्यम से शरीर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसे 10 योगासन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी जिसका दैनिक जीवन में उपयोग करके बढ़े हुए या बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिये आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

वजन बढ़ने के कारण विभिन्न हो सकते हैं जैसे – दिनचर्या ठीक न होना, खाद्य पदार्थों का गलत चयन, शरीर का सक्रीय न रहना या तो किसी बीमारी के कारण वजन का बढ़ना। अगर आप किसी बीमारी से पीड़ीत है जो वजन बढ़ने का कारण बन रही है तो इस समय आपका डॉक्टर से सलाह लेना बहुत आवश्यक है। वहीं अगर आपको अपने Busy Schedule से अपने लिये समय निकालना मुश्किल हो रहा है जिससे वजन बढ़ रहा है तो आप निम्न 10 योगासन को करके अपना वजन नियंत्रित कर सकते हैं। आगे पढ़ें…

वजन बढ़ाने के लिये योग – Yoga for Weight Gain in Hindi

योग, शरीर में रक्त प्रवाह (Blood Flow) और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है। जिससे सभी कोशिकाओं एवं अंगों को पोषण मिलता है व उनमें पोषकतत्वों का शोषण भी बढ़ता है। सिससे मांसपेशियों को मजबूती मिलती है, शरीर लचिला बनता है, आंतरिक बल में भी वृद्धि होती है, मेटाबोलिज्म ठीक होता है।

1. सूर्य नमस्कार करने के फायदे – Suryanamaskar Benefits in Hindi for weight Gain

Yoga for weight gain in Hindi – सूर्य नमस्कार शरीर को बेहतर बनाने के लिये सबसे अच्छे योग में से एक है। सूर्य नमस्कार में 12 मुद्राएं शामिल होती हैं। इन सभी आसनों को करने से पाचन तंत्र से लेकर हृदय स्वास्थ्य, तंत्रिका तंत्र व मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह आसन इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम भी करता है, जिससे आपकी भूख न लगने की आदत में सुधार होगा और BMI बढ़ेगा।

सूर्यनमस्कार निम्न आसनों से मिलकर बना है –

2. भुजंगासन करने के फायदे – Bhujangasana Yoga for Weight Gain in Hindi

अंडरवेट की समस्या से निजात पाने के लिए भुजंग आसन (Cobra Pose) कर सकते हैं। इस आसन को करने से पाचन तंत्र व भूख में सुधार होता है। इस आसन के निरंतर अभ्यास reproductive system भी स्टीमुलेट होता है व शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है। भुजंगासन करते समय शरीर खिंचता है जिससे दिल पर जोर पड़ता है और सांसों लेने में सुधार आता है। इसके अलावा यह रक्त संचार बेहतर करने में, पोषक तत्वों को सोखने की क्षमता भी मदद करता है।

Bhujangasana

भुजंगासन कैसे करें – How to do Bhujangasana in Hindi

(यह भी पढ़ें – शरीर में लम्बे समय तक जवान रखने के लिये जरूर करें यह आसन)

3. वजन बढ़ाने के लिये योग – वज्रासन (Diamond Pose or Thunderbolt Pose) – Yoga for Weight Gain in Hindi

Vajrasana एकमात्र ऐसा आसन है, जिसका अभ्यास भोजन के तुरंत बाद किया जा सकता है। यह आसन सीधा पाचन तंत्र पर काम करता है और मेटाबॉलिजम को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, वज्रासन करने से मन भी शांत रहता है।

Vajrasana

वज्रासन कैसे करें – How to do Vajrasana in Hindi

4. पवनमुक्तासन करने के फायदे – Pavanamuktasana/Wind Relieving Pose Benefits in Hindi

Pavanamuktasana निरंतर करने से पाचन तंत्र पर अच्छी तरह काम करता जिससे वजन नियंत्रित रहता है। पवनमुक्तासन मेटाबॉलिज्म को ठीक करने के साथ बेहतर तरीके से पोषक तत्वों को अवशोषित करने का काम भी करता है।

Pawanmuktasana

पवनमुक्तासन कैसे करें – How to do Pavanamuktasana in Hindi

(यह भी पढ़ें – कपालभाति प्राणायाम के फायदे)

5. शीर्षासन के फायदे – Yoga for Weight Gain in Hindi

वजन बढ़ाने के लिये योग में शीर्षासन भी शामिल है। शीर्षासन के जितने भी फायदे बताए जाएं, उतने कम हैं। यह वजन बढ़ाने के साथ साथ थाइराइड, रक्त संचालन व मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में भी सहायता करता है। इसके रोजाना अभ्यास से शरीर के वजन नियंत्रित व कई समस्याओं से समाधान पाया जा सकता है।

Sheershasana

शीर्षासन कैसे करें – How to do Headstand in Hindi

6. मत्स्यासन करने के फायदे – Matsyasana or Fish Pose benefits in Hindi

वजन बढ़ाने के लिए योग में मत्स्यासन बहुत ही फायदेमंद योग मुद्रा है। यह आसन थायरायड ग्रंथि सहित कई प्रणालियों पर काम करता है। इसके अलावा, यह आसन पाचन तंत्र व मेटाबॉलिज्म व ह्रदय को स्वस्थ्य बनाए रखने में भी मदद करता है।

Matsyasana

मत्स्यासन कैसे करें – How to do Matsyasana or Fish Pose in Hindi

7. वजन बढ़ाने के लिये योग – चक्रासन – Yoga for Weight Gain in Hindi

चक्रासन पाचन तंत्र पर प्रभावी रूप से काम करता है, जिससे भोजन को ग्रहण करने और निकासी का कार्य सुचारू रूप से चलता है। शरीर को पोषित करने के लिए पांचन तंत्र का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, यह आसन रक्त संचालन में भी मदद करता है।

Chakrasana

चक्रासन कैसे करें – How to do Chakrasana in Hindi

(यह भी पढ़ें – अनुलोम विलोेम करने के फायदे)

8. सर्वांगासन के फायदे – Weight Gain Yoga Asana in Hindi

सर्वांगासन, शरीर में रक्त व ऑक्सीजन के संचालन में सुधार करने में सहायता करता है। रक्त का संचालन शरीर में पोषक तत्वों को बढ़ावा देता है, जिससे शरीर के सभी अंग पोषित होते हैं। इसके अलावा यह आसन शरीर में ऊर्जा और मजबूती भी लाता है।

Sarvangasana

सर्वांगासन कैसे करें – How to do Sarvangasana in Hindi

9. धनुरासन के फायदे – Weight Gain Yoga Pose

धनुरासन कब्ज सहित पेट की कई बीमारियों व पाचन तंत्र में सुधार करने का काम करता है। यह आसन थायराइड से भी आपको निजात दिला सकता है, जो शरीर के कम वजनी होने का कारण बन सकता है। शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण (Absorption) के लिए आप इस आसन का नियमित रूप से अभ्यास कर सकते हैं।

Dhanurasana

धनुरासन कैसे करें – How to do Dhanurashana in Hindi

10. वजन बढ़ाने के लिये योग – शवासन – Yoga for Weight Gain in Hindi

शवासन एक प्रभावी योगाभ्यास है, जो सीधा रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह पर काम करता है। यह आसन रक्त के संचालन में मदद करता है व शरीर में पोषक तत्वों को बढ़ाता है। जिससे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है और शरीर मजबूत बनता है। यह आसन शरीर के सभी अंगों को ज्यादा से ज्यादा आराम देने के लिए किया जाता है।

Shavasana

शवासन कैसे करें – How to do Shavasana in Hindi

देखें वीडियो –

संदर्भ –

  1. Suryanamaskar: An equivalent approach towards management of physical fitness in obese females – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4278132/
  2. Yoga in Women With Abdominal Obesity— a Randomized Controlled Trial- https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5098025/
Exit mobile version